वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ । चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग ने बढते गर्मी चलते तापमान में वृद्वि के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण में बढोतरी हेतु अतिरिक्त प्रयास किये जा रहे है। विभाग ने अभिनव पहल व नवाचार करते हुए सांय 04 बजे से रात्रि 8 बजे तक महिला एंव बाल चिकित्सालय परिसर स्थित डीईआईसी भवन में 12 से 14 वर्ष के बच्चो को एंव 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो को कोवेक्सिन एंव प्रिकोशन डोज 60 वर्ष से अधिक एंव गम्भीर रोग से पीडित वृद्वजनो तथा फ्रन्ट लॉईन वर्करर्स का कोविड टीकाकरण किया जावेगा।
डॉ रामकेश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौडगढ ने आमजन व नागरिको से अपील की है कि वे अधिक से अधिक टीकाकरण स्थल पर पहूच पात्र एंव योग्य वचिंत लाभार्थी टीकाकरण करवावे।