वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी मंगलवार को राशमी उपखण्ड क्षेत्र के रुद गांव में तेली समाज द्वारा 13 अप्रेल बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुँची । इससे पूर्व प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशोदा बेन का जैन मंदिर परिसर के बाहर भव्य स्वागत किया । प्रधान राणावत ने जशोदा बैन को उपरना पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। इसके साथ जशोदा बेन ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया, भाजपा जिला मंत्री बलवंत सिंह ओस्तवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी, रूपसिंह राणावत, श्याम लाल नाई, कन्हैयालाल चपलोत, भूपालसागर सरपंच प्यार चंद भील, उप सरपंच विजयकुमार अग्रवाल, रमेश चन्द्र विजयवर्गीय, अशोक चपलोत, महेन्द्र सेठ, अंकुर जोशी, रोनक सोनी, भगवानलाल प्रजापत, आकोला सरपंच तारादेवी मालीवाल, आकोला उप सरपंच भेरूलाल जाट, ओमप्रकाश शर्मा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील सहित सेंकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि औऱ ग्रामीण मौजूद रहे। इसके उपरांत जशोदा बेन का भूपालसागर कस्बे के युवा नेता राजकुमार साहू द्वारा भी स्वागत किया गया । प्रधान राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जशोदा बेन विधायक अर्जुन लाल जीनगर की पुत्री के विवाह समारोह में भी भाग लेंगी ।
प्रधानमंत्री की पत्नी के साथ फोटो लेने की लगी होड़
जैसे ही जशोदा बेन कि भूपालसागर कस्बे में आने की खबर आम लोगो को लगी तो सभी लोगो को हुजूम जैन मंदिर की ओर दौड़ पड़ा । लोगो में प्रधानमंत्री की पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गयी । जशोदा बेन ने भी लोगो के साथ बड़े अपनेपन के साथ फोटो खिंचवाई ।