Invalid slider ID or alias.

अम्बेडकर एवं ज्योति बा फुले जयंती पर एससी एसटी रेलवे यूनियन के तीन दिवसीय कार्यक्रम रेलवे मैदान में प्रारम्भ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अम्बेडकर की 131वीं एवं महात्मा ज्योति बा फुले की 196 वीं जयंती के शुभ अवसर पर ऑल इण्डिया एससी एसटी रेलवेक एम्पलाॅइज एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रेल से 13 अप्रेल तक खेलकूद प्रतियोगिताएं रेलवे मैदान पर आयोजित की जा रही है।

एशोसिएशन द्वारा 7वीं बार आयोजित इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में शूटिंग, वाॅलीबाल, पुरुष एवं महिला के लिए रस्सा कस्सी, दौड़, गोला फेंक, बेडमिन्टन के अलावा महिलाओं और बच्चों की चेयर रेस, निबन्ध एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ 12 अप्रेल को मण्डल अध्यक्ष आरसी वर्मा, मंत्री पीएन वर्मा, एडीएमई पंकज विजय, यूनियन क्बल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल पोखरना, राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष हेमन्त संत, स्टेशन प्रबन्धक शांतिलाल छीपा, रेलवे आईपीएफ सुरेन्द्र चौधरी, मुख्यकर्मी दल नियंत्रक गजेन्द्र कुमार केन, सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कालुराम सुथार ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
माया क्लब चित्तौड़गढ़ एवं निम्बाहेड़ा के बीच वाॅलीबाॅल मैच से टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हुआ। वाॅलीबाॅल टूर्नामेन्ट में चित्तौड़गढ़ क्षेत्र की 16 टीमें भाग ले रही है। नाॅक आऊट आधार पर मैच खेले जा रहे हैं।
सेमी फाइनल एवं फाइनल मेच 13 अप्रेल को शाम 5 बजे होंगे तथा पुरस्कार वितरण 14 अप्रेल को शाम 5 बजे रेलवे सामुदायिक भवन में किया जायेगा।
मंच संचालन एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष एसआर गढ़वाल ने किया।
अतिथियों का स्वागत सीएल मीणा, लक्ष्मी कान्त मीणा, लूणाराम सियाग, कंवर सिंह मीणा, संजय मीणा, श्रवण कुमार वैष्णव, राजकुमार शर्मा, हेमराज, सुरेश मीणा, गौतम परमार ने किया।

Don`t copy text!