वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री पप्पु देतवाल।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि स्थाई वारण्टी 299 सीआरपीसी एवं भगौडे व उदघोषित अपराधियों की गिरफतारी एवं धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत कैलाश सिंह सान्दु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के निर्देशन व आशिष कुमार वृताधिकारी निम्बाहेडा के सुपरविजन में दिनांक 12.04.2022 को थानाधिकारी मदनलाल के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार, कानि ज्ञानप्रकाश, अमित कुमार, दिनेश कुमार, भंवराराम, जगदीश गोदारा की टीम का गठन किया गया। सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली की 2014 से फरार लडाई झगडा का स्थाई वारण्टी ज्ञानु पिता गेंदमल बंजारा जो कि अभी अपनी सकुनत पर है सुचना विश्वसनीय होने से सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता वारण्टी की सकुतन पर पहुंचे जहा बताये मुखबीर के हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम ज्ञानु उर्फ नेपालसिह पिता गेंदालाल जाति बंजारा निवासी बजारा बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाह्रैडा मिला जो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सख्या-1 निम्बाहेडा में वाछित होने से नियमानुसार जरिये फर्द गिरफतार किया गया जिसको न्यायालय में पेश किया जावेगा।
सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा आसुचना संकलन कर वारण्टी को गिरफतार करने में अहम भुमिका निभाई।