चित्तौड़गढ़-कोरोना ने फिर दी दस्तक, जिला जेल के 7 कैदी आए कोविड पॉजिटिव, एक कैदी रिपोर्ट आने से पहले ही हुआ रिहा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@चौहान न्यूज़ एजेंसी।
चित्तौड़गढ़.।एक बार फिर जिले में कोरोना ने अपनी दस्तक दी। जिला जेल में जांच कराए जाने के बाद सात बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी कैदियों को जिला जेल से ट्रांसफर किया जा रहा था। जनवरी और फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिले में बेतहाशा कोरोना संक्रमण के केस पाए गए। जितनी जल्दी संक्रमण के दर बढ़ती गई, उतनी ही जल्दी कम भी हो गई, लेकिन लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद एक बार फिर कोरोना ने जिले में अपनी दस्तक दी।
कोविड-19 रिपोर्ट आने से पहले ही रिहा हो गया एक कैदी
जिला जेल के उप अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने बताया कि जिला जेल से सात कैदियों को शिफ्ट करवाया जा रहा था। नियमानुसार कैदियों के कोविड-19 जांच करवाई गई। इस जांच रिपोर्ट में 7 बंदी पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से पहले ही एक कैदी को कोर्ट से रिहा करने के आदेश आ गए थे जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। जेलर योगेश कुमार तेजी ने बताया कि रिपोर्ट के आते ही सीएमएचओ रामकेश गुर्जर को बंदी का पूरा एड्रेस दे दिया गया है। साथ ही जिला जेल में भी अन्य छह कैदियों को अलग बैरक में आइसोलेट कर दिया गया। उनके इलाज के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं। हालांकि किसी भी कैदी में कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। जेल में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया।