वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री महेंद्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़।टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ एवं समस्त क्षेत्रवासी बेगू द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काटुन्दा मोड़ पर 179 यूनिट रक्तदान हुआ
दोनों शिविरों में सर्वप्रथम शहीदों को पुष्प अर्पित कर शिविर की शुरुआत की गई एवं शहीदों की वीर गाथाओं बलिदान को याद किया गया।
साथ ही जिले में दूसरे स्थान पर टीम जीवनदाता व टीम आजाद भगत सिंह बड़ीसादड़ी द्वारा शहीद दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ीसादड़ी पर 273 यूनिट रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई शिविर में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया दिनभर रक्तवीरों की लंबी कतार नजर आई रक्त संग्रह उदयपुर महाराणा भोपाल चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया
काटूंदा शिविर का शुभारंभ टीम जीवनदाता के सदस्यों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में 10 बजे हुआ।
शिविर 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहा जिसमें 179 यूनिट रक्त संग्रह हुआ शिविर में दिनभर रक्तदाताओं का सिलसिला जारी रहा रक्तदान करने वालों में 95 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने भाग लिया
शिविर में दिव्यांग लाभचंद धाकड़ पीपल्दा, भगवान लाल धाकड़ घटाबाव,ने रक्तदान कर शिविर की गरिमा बढ़ाई ।
वही नारी शक्ति ममता जाट,तारादेवी धाकड़, शीला बिल्लू एवं बीसीएमओ काटूंदा मोड़ डॉ चेतन प्रकाश कुमावत,बेगू एईएन हवा सिंह द्वारा रक्तदान कर समाज को प्रेरणा का संदेश दिया गया।
कुल दोनों शिविरों में 452 यूनिट रक्तदान कर टीम जीवनदाता व टीम आजाद भगत सिंह बड़ीसादड़ी ने रिकॉर्ड दर्ज कराया।