Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया शहीद दिवस।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।चित्तौड़गढ़। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद ने शहीद दिवस के अवसर पर गांधीनगर स्थित भगतसिंह पार्क में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि अमर शहीद वीर भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू ने मिलकर अंग्रेजी हूकुमत को भगाने में अहम भूमिका निभाई। काकोरी काण्ड, सरकारी खजाने लूटने से लेकर अंग्रेजों द्वारा भारतीयों की नहीं सुनने पर असेम्बली में जाकर तेज आवाज के बम फेंके तथा नारे बाजी करते हुए स्वयं ने अपनी गिरफ्तारी दी। जिसके चलते अंग्रेजी सरकार द्वारा 24 मार्च 1931 को फांसी की सजा का ऐलान किया, उसी के विरोध में भारतीय जनमानस के कड़े विरोध को देखते हुए नियत तिथि के एक दिन पूर्व 23 मार्च को चोरी-छिपे फांसी देकर तुच्छ कार्य किया, जिससे भारतीय जनमानस क्रोधित हो उठा। उसी के फलस्वरूप अंग्रेजों की छावनियों पर हमले शुरू किये। लगातार भारतीय क्रांतिकारियों के हमलों को देखकर अंग्रेजी सरकार हक्की-बक्की रख गई। भगतसिंह द्वारा कही गई बात ‘‘अगर एक करतार सिंह सराभा की मौत एक भगतसिंह पैदा कर सकती है तो एक भगतसिंह की मौत लाखों भगतसिंह पैदा करेगी।’’ आज भारत का हर बच्चा शहीदेआजम भगतसिंह को अपने हृदय में बसा कर देश के प्रति त्याग और समर्पण की भावना रखता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला परिषद विभाग अध्यक्ष इन्द्रा सुखवाल, नगर अध्यक्ष सीमा सुखवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू सुथार, लोकेश साहू, हिमांशु जैन, शिव प्रकाश लोधा, मुकेश लोधा, महेश सोनी, अभि सेन, सोनू सुथार, दीपेश वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!