वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी। छोटी सादड़ी उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरी में वार्षिक उत्सव, व महिला दिवस की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच भैरुलाल मीणा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी आई एफ एफ से वित्त पोषित आई पी ई ग्लोबल लिमिटेड के राजपुष्ट परियोजना ब्लॉक प्रोग्राम ऑफीसर ब्रजेश माथुर थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजपुष्ट कार्यक्रम पोषण चॅम्पीयन नितेश जैन थे।
वार्षिक उत्सव व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने मेहन्दी प्रतियोगिता चम्मच दौड़ कुर्सी रेस एकलनृत्य प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को पारितोषिक दिया गया। पूर्व छात्र छात्राओ का सम्मान भी किया गया। साथ ही चिकित्सा विभाग के द्वारा 74 बालिकाओ तथा 17 गर्भवती व धात्री माताओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी गयी।
मुख्य अतिथि व्रजेश माथुर ने संबोधित करते हुए किशोरी बालिकाओं की समस्या, पोषण की आवश्यकता किशोरियों में खून की कमी, आयरन फॉलिक ऐसिड टेबलेट के उपयोग पर प्रकाश डाला। आँगन बाडी सुपर वाईजर पुष्पा बार्बर ने उडान योजना की जानकारी देते हुये सेनेटरी नेपकिन निशुल्क प्राप्त करने तथा प्रत्येक गुरुवार को मनाए जाने वाले पिंक डे कार्यक्रमके बारे मे विस्तार जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान अनुपम उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश: चम्मच दौड़ मे रवीना कुँवर,आरती राजपूत,राधा धाकड़ तथा कुर्सी दौड़ मे दिशा धाकड़, सिद्धि रावल,रवीना कुँवर तथा 100 मिटर दौड़ मे एश्वर्या धाकड़, कोशल्य धाकड़,रिद्धि रावल रहे,मेहंदी प्रतियोगिता मे ज्ञानेश्वरी धाकड़, पायल खटीक,कुसुम देवड़ा रहे, साथ ही एकल नृत्य मे सिया जनवा, हर्षिता वैष्णव, व कृतिका वैष्णव रहे।
इस अवसर राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय तथा राजकीय उच्च मध्यमिक विध्यालय के समस्त अध्यापक, आगंन बाड़ी कार्यकर्ता आशा तथा साथिन व चिकित्सा विभाग से एएनएएम प्रेम दर्जी तथा मेल नर्स भरत उपस्थित रहे।