Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महेश वाटिका गांधीनगर में श्री मद भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।महेश वाटिका गांधीनगर के नजदीक बनाये गये विशाल पांडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कथा व्यास युवा रामस्नेही संत दिग्विजय राम महाराज ने भागवत कथा का विस्तार से वर्णन किया। आयोजक परिवार के ओमप्रकाश कैलाश चन्द्र केशवचन्द्र प्रवीण कुमार व दिलीप कुमार सोनी ने संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संतश्री रमताराम महाराज भी मंचासीन थे। संत दिग्विजय राम महाराज ने अनुसुइया के पतिव्रत धर्म व शंकर के मना करने पर भी सति के पिता दक्ष प्रजापति के वाजपेयी महायज्ञ में जाने व योगाग्नि में जल जाने की कथा सुनाई। सोनी माहेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह के दूसरे दिवस की कथा में उन्होंने गुरू कृपा से बालक ध्रुव के कम उम्र में ही भगवान के साक्षात दर्शन करने के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि साधना की कोई उम्र नहीं होती।हर उम्र में ध्रुव की तरह भगवन्नाम का आश्रय लेना चाहिए।श्रीमन् नारायण नारायण हरि हरि भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भगवान नारायण व भक्त ध्रुव की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।मंच संचालन लीला आगाल ने किया।

Don`t copy text!