वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोली गुजरान में एक कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा निशुल्क देय साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा चौधरी नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति बड़ीसादड़ी थे। अध्यक्षता सुरेश गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी लाल जाट पंचायत समिति सदस्य, श्रीलाल कुलमी मंदिर मंडल सदस्य, सीताराम गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि ,किशनलाल कुल्मी ,पूर्व उपसरपंच नाडा खेड़ा हरिराम गुर्जर, उपसरपंच भाटोली गुजरान कन्ना गुर्जर, हीरालाल गुर्जर मांगीलाल, सत्यनारायण, भेरूलाल, लालू राम थे कार्यक्रम में राजा चौधरी ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने पर मुख्यमंत्री ने जो कार्य किया है । वह सराहनीय है महिला को आगे बढ़ाना सरकार की विशेष कार्यक्रम में लिया था। मुख्यमंत्री ने राज्य बजट में जो किया वह साहसिक कार्य एवं कदम है। सर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय से शुरू वात की है। जिसमें बालिकाओं को संबल देने के लिए साइकिलों का वितरण किया जाना है। इसके तहत भाटोली गुजरान में साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष को को मुख्यमंत्री द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा देने से धन्यवाद दिया है, वही खुशी जाहिर की। इसके साथ ही यूक्रेन से आए दो विद्यार्थियों का ग्रामीणों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। जिसमें जितेंद्र कुमार योगेश्वर चित्तौड़गढ़, शेख नसीम निशा आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा थे। जनप्रतिनिधियों ने बताया गया कि डूंगला तहसील दार पन्ना लाल रेगर द्वारा दोनों विद्यार्थियों को एयरपोर्ट से रिसीव किया है।