वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। आसपास क्षेत्र में महाशिवरात्रि शिव मंदिरों हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। साण्डेश्वर महादेव ताणा, पीपलेश्वर महादेव आकोला, संगेसरा आदि महादेव मंदिर समेत मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। महादेव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शिवरात्रि पर फूल मालाओं एवं रंग बिरंगी रोशनी से मन्दिर को सजाया गया । मन्दिर की सजावट से मनोहारी दृश्य नजर आने लगा। साण्डेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ स्थित पहाडोंं पर उगी विविध प्रकार की झाड़ियां श्रद्धालुओं का मन मोह लेती हैं । यहां आने के बाद यहां से वापस जाने का मन ही नही होता। खाक चौक अयोध्या वाले अखाड़ा मंहत बजरंग दास महाराज आकोला के सानिध्य मे ताणा महादेव पर प्रसादी के आयोजन मे दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने महादेव को प्रसादी चढ़ा कर खुशहाल जीवन की मनोकामना की। इस अवसर पर महंत चेतन दासजी मुंगाणा सहित कई संतों ने शिरकत की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भलाई का मार्ग अपनाने की बात कही। महादेव को दुःख के समय सच्चे मन से याद करने पर वे भक्तों के दुखों को दूर कर देते हैं।
रात्रि में भक्ति संध्या आयोजित हुई जिसमें एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी।
*501 दीपक की महाआरती*
मुख्य बसस्टैंड आकोला पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण में महादेव कमेटी एवं ग्रामीणों के सानिध्य मे 501 दीपक जलाकर महाआरती का आयोजन किया गया।