वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्रीपवन अग्रवाल।
डूंगला। अवैध देसी शराब के 51 पव्वे जब्त देलवास से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
जानकारी में डूंगला एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा की प्रेस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ प्रिति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) कैलाश सांधु चित्तौड़गढ़ के मार्गनिर्देशन एवं नगेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत बडीसादडी के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 51 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। एसएचओ के आदेशानुसार लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु दिनांक 12 फरवरी को रामलाल सउनि मय जाप्ता कानि पवन कुमार , धर्मीचंद ,मय प्राईवेट वाहन अनुसंधान सामग्री के गश्त हल्का कर रहा था कि, मुखबिर सुचना मिली कि एक व्यक्ति सिर पर कागज के कार्टुन में अवैध देशी शराब रखकरवी देलवास से चांदखेड़ा की तरफ आ रहा है। सुचना पर रामलाल सउनि मय जाप्ता कानि पवन कुमार , धर्मीचंद ,मय प्राईवेट वाहन अनुसंधान सामग्री के रवाना हो देलवास गांव के बाहर पहुंचे जहा पर पैदल जा रहे व्यक्ति को रोककर सिर पर रखे कार्टुन को कब्ज़े में लेते हुए, व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम रतनलाल पिता भगवानलाल चौधरी कलाल उम्र 60 साल निवासी देलवास थाना डुंगला होना बताया । कार्टुन की तलाशी ली तो कार्टुन में गंगानगर सुगर मिल लिमिटेड निर्मित अवैध देशी शराब के 51 पव्वे भरे हुए पाये , जिस पर उक्त व्यक्ति से अवैध देशी शराब के अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। अनुज्ञा पत्र नहीं होने के क्रम में रतनलाल चौधरी का उक्त कृत्य धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम के वकुचे में आना पाया जाने से आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त व जब्तशुदा शराब को हमराले रवान आया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर से अनुसंधान जारी है।