कोविड-19 के बेहतर समन्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, चित्तोड बिडला हॉस्पिटल के 13 प्रतिशत बेड आरक्षित
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
कोरोना कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में आमजन को त्वरित एवं सुलभ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल कुमार मीणा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर के.के. शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत उक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी चित्तौड़गढ़ शहर में अवस्थित निजी चिकित्सालयों से बहतर संवाद एवं समन्वय स्थापित करने, आमजन को सहज व सुलभ उपचार उपलब्ध कराने, कोविड उपचार हेतु उपलब्ध बेड्स की संख्या बढ़ाने, निजी चिकित्सालयों के समक्ष आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कार्य करेंगे।
आदेश के अनुसार निजी चिकित्सालय हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 नवम्बर को जारी आदेश की अनुपालना करते हुए निजी चिकित्सालयों में कोविड मरीजों को बेड्स उपलब्ध कराना, कोविड-19 संक्रमित मरीजो राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर 181/जिला प्रशासन द्वारा रेफर किए गए मरीजों की हैल्प डेस्क के माध्यम से बेड्स उपलब्ध कराने की सुनिश्चित्ता करेंगे। साथ ही निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार की विभागीय सूचना 3 सितम्बर 2020 द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जाना सुनिश्चित् करेंगे।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 तथा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में प्रदत शक्तियों के तहत चित्तौड़गढ़ शहर में अवस्थित निजी चिकित्सालय (बिडला हॉस्पिटल) में उपलब्ध बेड के 13 प्रतिशत बेड को कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज हेतु आरक्षित किया गया है।