Invalid slider ID or alias.

लक्षकार समाज का अन्नकुट महोत्सव सम्पन्न

पत्रकार श्री दुर्गेश लक्षकार की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
लक्षकार समाज नवयुवक मण्डल, रानीखेडा़ की ओर से निकुम्भ चारभुजा मन्दिर पर शनिवार को अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया ।
लक्षकार समाज मेवाड़ चौखला के अध्यक्ष चाँदमल निम्बाहेडा ने बताया कि निकुम्भ में चारभुजा मन्दिर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अन्नकुट महोत्सव का आयोजन इस वर्ष अम्बालाल बोहेडा़ वाले की तरफ से हुआ ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अम्बालाल बोहेडा़, मुख्य अतिथि संतोष लक्षकार भीलवाडा थे। इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ की आरती कर बाल भोग का प्रसाद वितरण होने के पश्चात आगंतुकों को मास्क वितरण किया गया साथ ही सूरजमल पिता शिवनारायण निकुम्भ द्वारा चांदी की दो गायें वजन 114 ग्राम लागत 6100 रुपया एवं मंदिर में कलर एवं टाइल्स के कार्य हेतु कैलाश चंद पिता धनराज चिकारड़ा द्वारा 21000 रुपये की घोषणा की गई। निकुम्भ चारभुजा मंदिर के दानपात्र से 5150 रुपए निकले। समाज को आर्थिक सहयोग देने वाले समाज बंधुओं का अभिनंदन किया गया।


समाज के कोषाध्यक्ष राधाकिशन कानोड़ व उपकोषाध्यक्ष भगवतीलाल आवरीमाता ने वर्षपर्यंत का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। अगले वर्ष के लिए मंदिर विकास हेतु सहयोग राशि 1100 रुपए निश्चित किया गये । कार्यक्रम से पूर्व लक्षकार समाज के वरिष्ठ दिवंगत समाजसेवियों को श्रद्धांजलि दी गई । भंवरलाल चिकारडा़, जानकीलाल निम्बाहेडा़, भगवतीलाल बिनोता, रमेश बडीसादडी़ आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कवि रमेश लक्ष्यभेदी ने किया ।

Don`t copy text!