वीरधरा न्यूज़। कपासन
थानाधिकारी कपासन हिमांशुसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चित्तौडगढ सरितासिंह तथा वृताधिकारी वृत कपासन दलपतसिंह भाटी के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20.11.2020 को जरिये मुखबीर मन् थानाधिकारी को सुचना मिली की मेवदा क्षैत्र में सफेद पत्थरों (क्वार्टज खनिज ) का बिना रॉयल्टी से अवैध खनन कर एक महिन्द्रा टैक्ट्रर मे भर कर ले जाने की संभावना हैं सुचना पर थाना हाजा से एक टीम तेजमल हैडकानिं.व कानि. मानवेन्द्र, सुरेश की बनाकर रवाना किया जो मुताबिक सुचना के सफेद पत्थरों (क्वार्टज खनिज) से भरा महिन्द्रा टैक्टर ट्रॉली मेवदा गांव के पास मे मिला, जिसको साथ मे ले रवाना होकर थाना पर पहुंच कर परिसर मे खडा कराया जाकर अंग्रीम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुचना दी जिसपर खनिज विभाग की टीम थाना कपासन पर उपस्थित होकर अंग्रीम कार्यवाही प्रारम्भ की हैं जो जारी है।