Invalid slider ID or alias.

नायक समाज की बैठक में लिए कई अहम निर्णय।

पत्रकार श्री सुरेश नायक की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा
निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में अखिल भारतीय नायक महा सभा मेवाड की बैठक हरकबारा अरनोदा नायक समाज की सराय में बैठक जिसमें जिला अध्यक्ष हीरा लाल रूप जी खेडा, युवा अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा अध्यक्षता मे हुई मीटिंग।

मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया समाज के जनजाति हक पर निर्णय लिया गया कि 2013 में तात्कालीन सरकार द्वारा असंवैधानिक रूप से पोर्टल पर नायक से नायका कर दिया जो भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। यदि सरकार पोर्टल पर पुनः नायक नहीं करती है तो मजबूरन आंदोलन करना होगा। जो पार्टी नायक जाति के जनजाति के लिए साथ होगी, समाज उसके साथ होगा।

विवाह सम्लेन करवाने पर चर्चा की

चुनाव को मध्यनजर जो पार्टी नायक समाज के छात्रावास की मांग को पुरा करेगी तो समाज तन मन से उस पार्टी के साथ , खडा रहगा अन्यथा विधानसभा चुनाव मे कोई अन्य विकल्प ढूंढा जायेगा।
इस अवसर जिला अध्यक्ष हीरा लाल रूप जी का खेडा द्वारा 5100/5100 रु, देकर माला पहना कर स्वागत किया क्रिकेट पाली गए दोनों टीमो का।
बैठक मे दसरथ सचिव, युवा महासचिव रवि, युवा संगठन मंत्री धर्मराज, सहसचिव श्रवन, राधेश्याम पावली, राधे सुनील भीमगढ़, रामनारायण राहुल लक्ष्मीपुरा, श्री पप्पू लाल जगदीश किशन रतन श्री जसराज फुटवाड बंशीलाल भेरू लाल अर्नोदा अन्य समाज सेवी उपस्थित थे।

Don`t copy text!