वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रशासन गांवो संग अभियान अंतर्गत 2 अक्टूम्बर से 10 दिसम्बर तक हुए शिविरों में प्राप्त हुई जन समस्याओं के निराकरण की समीक्षा हेतु ज़िला कलेक्टर के आदेश की पालना में बुधवार को चितोडगढ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत सादी में आयोजित फोलोअप शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई तथा विकास अधिकारी केलाश बारोलिया, तहसीलदार विपिन चौधरी ने विभाग वार बारिकी से जानकारी लेते हूए शिकायतों पर समाधान की जानकारी ली।
केम्प में आज अतिरिक्त विकाश अधिकारी महेंद्र सिंह, श्रम विभाग से सहायक प्रशासन अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी, सांख्यिकी विभाग से बाबु लाल बेरवा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से कालु सेन, डेयरी विभाग से तेजपाल रेगर, रसद विभाग से मोहनिश राजावत, रोड़वेज से केलाश शर्मा, महिला सुपरवाइजर, बदाम गोयल तथा अन्य विभागों के अधिकारियों तथा जन समस्याओं से जुड़े ग्रामीण जन महिलाओं, युवाओं, आदि की उपस्थिति में जिन शिकायतों पर निराकरण नही हो पाये, सुना जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया।
Invalid slider ID or alias.