वीरधरा न्यूज़।अजमेर@श्री रमेश लालवानी।
अजमेर।जीव सेवा समिति के संस्थापक एवं विख्यात सन्त शिरोमणी स्वामी ह्रदयराम की पुण्य तिथि के अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो एवं अन्य के द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में विभिन्न आयोजन किये गये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और पार्षद वार्ड संख्या 69 अशोक मुदगल ने मुख्य अतिथि के रूप में पूजन आरती प्रसाद का भोग व वितरण करवाने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महन्त स्वामी ह्रदयराम की शिक्षाओ में प्रमुख शिक्षा है कि जीवो की सेवा करने से परमात्मा के दर्शन होते हैं।पूज्य सिन्धी पंचायत व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने स्वामी ह्रदयराम के जीवन के सिद्वान्ता एवं नारे बूढा, बच्चा और बीमार है परमात्मा के यार अर्थात वृद्वजनो,बच्चो और बीमारो की सेवा करने से परमात्मा प्रसन्न होते हैं की जानकारी प्रदान की कि इनकी सेवा से परमात्मा की भक्ति होती है।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने कहा कि स्वामी ह्रदयराम ने कभी भी किसी का दिल नही दुखाने का संदेश दिया।पूर्व पार्याद व आगरा गेट व्यापारिक संघ के संरक्षक भागचन्द दौलतानी ने परमात्मा की आराधना का भजन मुहिंजे गुरूअ जे दर ते कोई भागन वारो अचे,मुहिंजो वेठो आहे साई मूंखे परवाह नाहे कोई एवं अन्य भजन सुनाये।व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, राधाकिशन दौलतानी, रमेश लालवानी ने पार्षद अशोक मुदगल का माल्यार्पण कर, अंग वस्त्र पहनाकर, शाूल पहनाकर और साहितय प्रदान कर अभिनन्दन किया।पूजन आरती पण्उित कमलेश दुबे और पण्डित दामोदर दाधीच ने सम्पन्न करवाई।
कार्यक्रम में पुखराज जंगम,किशोर विधानी, ज्योति तोलानी,किशन सिंह राव भी उपस्थित थे।पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम समापन्न किया गया।
Invalid slider ID or alias.