वीरधरा न्यूज।अजमेर@ श्री रमेश लालवानी।
अजमेर। विभाजन के पश्चात अजमेर के नानक का बेडा क्षेत्र में आकर रहने वाले भाउ प्रभुदास ब्रम्हचारी समाज सेवक, साहित्यकार और अजमेर की सुधार सभा के पूर्व अध्यक्ष,आर्य समाज सदर बाजार के पूर्व अध्यक्ष,रामकृष्ण ट्रस्ट के संसथापक, कल्याण मार्ग ग्रंथ के लेखक व प्रकाशक एवं अजमेर के बुडडा आश्रम व बुडडी आश्रम के संस्थापक भाउ प्रभुदास ब्रम्हचारी के स्मृति दिवस के अवसर पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार व समाज सेवी रामचन्द विजरानी ने बताया कि सिन्धी के विश्व विख्यात साहित्यकार भाउ प्रभुदास ब्रम्हचारी के द्वारा रचित एवं प्रकाशित सिन्धी की पुस्तको को समस्त भारत में शिक्षा में सम्मलित करके उनको पढाया जाता रहा है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान में नानक का बेडा क्षेत्र में भाउ प्रभुदास ब्रम्हचारी के निवास क्षेत्र का नाम प्रभु मौहल्ला है साथ ही उनके द्वारा संचालित अनेक गतिविधियो को उनके द्वारा गठित ट्रस्ट द्वारा संचालित किये जाते है।इसी क्षेत्र में भाउ प्रभुदास द्वारा स्थापित बेसहारा वृद्वा महिलाओ और बेसहारा वृद्व पुरूषो के लिए आज भी रहने के लिए पृथक पृथक आश्रम संचालित किये जाते है।वरिष्ठ नागरिक रामचन्द विजरानी के कार्यालय आशा गंज में आयोजित वैचारिक गोष्ठी में अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि भाउ प्रभुदास ब्रम्हचारी ने आजीवन ब्रम्हचारी रहकर समाज सेवा के कार्य किये और अपने जीवन काल में ही विभिन्न ट्रस्टो का गठन कर गये जो कि आज भी सफलता पूर्वक उनके पद चिन्हो पर चलकर लोगो के कल्याण के कार्य किये जा रहे है।सिन्धयत और समाज सेवा के लिए श्रेष्ठ सेवाऐ प्रदान करने वाले दिलीप लालवानी को गायक कलाकार राम खूबचन्दानी,सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी,महेश विजरानी,किशोर विधानी,रमेश लालवानी,अशोक पारवानी,गोविन्द जैनानी सहित अन्य ने मोतियो की माल्यार्पण कर,शाॅल पहनाकर,अंग वस्त्र पहनाकर और आघ्यात्मिक साहित्य प्रदान कर अभिनन्दन किया।
Invalid slider ID or alias.