वीरधरा न्यूज़। डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।क्षेत्र के वागन नदी पर स्थित 18 गेट वाला वागन बांध ( तलाऊ बांध ) कि नहरे सोमवार को प्रातः 7:00 बजे पूजा अर्चना के बाद खोली गई। जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि वागन नदी पर बना तलाउ बांध अपनी भराव क्षमता 5 मीटर के मुकाबले 1 मीटर कम ही भर पाया क्षेत्र में इस बांध की नहरों के माध्यम से खेतों में पिलाई के लिए पानी छोड़ा जाता है उक्त बांध की तीनों नेहरे तीन उपखंड के डूंगला भदेसर बड़ीसादड़ी से होकर गुजरती है इस बांध के पानी से काश्तकार सरशब्ज होता है इस बार पानी की कमी के चलते 3 पाण से ही संतोष करना पड़ेगा। नहर के चलने से किसानों को रबी की फसलें जैसे गेहूं चना सरसों इसबगोल आदि की सिंचाई हो सकेगी। नहरे खुलने से किसानों में हर्ष का माहौल दिखाई दिया। लेकिन खुशी के साथ किसानों में मलाल भी है कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की देखभाल नहीं करने से नहर के अंदर जगह जगह झाड़ झंकार उगे हुए हैं वही मरम्मत के अभाव में पानी का रिसना आम बात है ऐसे में पानी का फिजूल बहना बना रहेगा इस और ना तो प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही विभाग ने ग्रामीणों ने मांग रखी कि नहरों की मरम्मत के साथ देखभाल की जावे ताकि व्यर्थ पानी नहीं बहे नहरों के देखरेख व मरम्मत के अभाव में बहुत सारा पानी व्यर्थ बहेगा।
Invalid slider ID or alias.