वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल डुंगला। उपखण्ड क्षेत्र के पंचायत सहायक संघ के पंचायत सहायको ने जयपुर धरने में लिया भाग जानकारी में ब्लाक अध्यक्ष रमेश लोहार ने बताया की जयपुर में नियमितिकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायको का धरना 54 वे दिन जारी रहा । गांधीवादी तरीके से धरना लगातार अनवरत रूप से जारी है। पंचायत सहायको ने नियमितकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को पंचायत सहायकों का डेलिगेशन संयोजक रामजीत पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री श्रीमान बीडी जी कला से मिला । तथा नियमितीकरण एवं अलग कैडर बनाने पर चर्चा हुई। धरने पर संयोजक ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पुरा नहीं करतीं हैं तो , होली का त्यौहार भी यहीं मनाया जायेगा । क्योंकि सरकार ने अपने घोषणापत्र में 27000 पंचायत सहायको को नियमित करने का वादा किया था।
इस धरने में चितौड़गढ़, बड़ीसादड़ी, डुगला, निम्बाहेडा, भैंसरोड़गढ़ के 150 से अधिक पंचायत सहायको ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश महामंत्री संपत लाल जाट, विधानसभा संरक्षक- मिट्ठू लाल मैनारिया, डुगला ब्लाक अध्यक्ष- रमेश लौहार, बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर लाल गायरी, ब्लाक अध्यक्ष मुन्ना लाल साहु, चितौड़गढ़ ब्लाक अध्यक्ष जगदीश वैष्णव, संगठन मंत्री मुकेश तिवारी , स्थानीय ब्लाक के मदन लाल पाटीदार, कमलेंद्र सिंह मीणा, प्रकाश चंद्र वैष्णव, कमल सिंह चुंडावत, पुष्कर पुरोहित ,कंवर लाल धाकड़, भंवर सिंह राजपूत, संजय कुमार जाट, मदन लाल, कालुराम धाकड़, प्रहलाद धाकड़, मनोज धाकड़, कमलेश धाकड़, बगदीराम धाकड़ आदि ने धरने में भाग लिया।
Invalid slider ID or alias.