Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-पोर्टल खुलवाने की मांग की गई।

 

वीरधरा न्यूज भुपालसागर@श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर।ग्राम पंचायत आकोला सरपंच तारा मालीवाल की अध्यक्षता में मिटिंग में खाद्य सुरक्षा में प्रत्येक दिन आवेदन करने के लिए लोगों की कतार लग रही है, जिस पर ग्राम विकास अधिकारी पारस विश्नोई उप सरपंच भेरूलाल जाट वार्डपंंच रुपलाल माली, कमला रेगर, रामेश्वर लाल बंजारा, पंकज टेलर, अवतार सिंह आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन पोर्टल खोलने हेतु जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़़ को पत्र प्रषित कर बताया की गत दो वर्षो पोर्टल पर नवीन परिवारों एवं युनिट इन्द्राज में परिवर्तन कार्य बंद है। कई पात्र परिवारों को जोडा नहीं जा सकता जिससे ऐसे परिवार इस योजना के लाभ से वंचित हैं। पार्टल प्रारम्भ होने पर कई जरूरत मंद, निर्धन परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता, प्रशाशन गांव के संग अभियान में भी बहुत सारे आवडेन प्राप्त हुए है, जिसके कारण जनता गुमराह हो रहे है। जिला कलेक्टर से अतिशीघ्र पोर्टल खुलवाने की मांग की गई।

Don`t copy text!