वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति राशमी के 147 आवास अधूरे होने पर उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने अधूरे आवासों को पूर्ण करवाने के लिए डोर टू डोर संपर्क कर आवासों को पूर्ण करवाने के लिए लाभार्थियों को समझाया एवं प्रेरित किया गया। पंचायत समिति विकास अधिकारी सत्येंद्र शिशोदिया ने बताया कि उपखंड अधिकारी नीता वसीटा एवं दल ने गुरूवार को ग्राम पंचायत बारू के लाभार्थियों से डोर टू डोर सम्पर्क कर आवास पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया। राशमी पंचायत समिति के वर्ष 2016-17 से 20-21 तक वर्तमान में 147 आवास अपूर्ण है। ग्राम पंचायत बारू में सबसे अधिक 35 आवास अपूर्ण थे। जिनमें से आठ आवास चरागाह भूमि में होने से उन्हें वित्तीय स्वीकृति भी जारी नहीं की गई। एवं चार आवास की राशि वापस राजकोष में जमा होने से निरस्त कर दिया गए। शेष 22 आवासों के लाभार्थियों को निर्देशित किया गया कि अप्रारम्भ आवासों को शीघ्र ही प्रारम्भ कराने एवं जो आवास छत लेवल पर हैं उन्हे जल्दी ही आवास कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए है। अन्यथा आवासों का कार्य प्रारम्भ/पूर्ण नहीं कराने पर नियमानुसार राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
Invalid slider ID or alias.