वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। निकटवर्ती गांव रूण के पश्चिमी भाग में जल सप्लाई पिछले 15 दिन से लड़खड़ा गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार रूण गांव की कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पीछे पीलकुड़ी नाडी के पास स्थित ट्यूबवेल 15 दिन से बंद पड़ी है और इसके मोटर पंप, पाइप बाहर निकाल दिए गए हैं मगर जलदाय विभाग और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मोटर पंप अभी तक बदली नहीं हो पाए हैं इसीलिए इस ट्यूबेल पर पाइप बाहर पड़े हैं, जिसकी चोरी होने की आशंका है क्योंकि यहां पर पहले भी बाहर निकाले हुए पाइप चोरी हो चुके हैं। इसी प्रकार कुचामन के ठेकेदार के अधीन भोमियासा गौशाला के पास वाली ट्यूबवेल भी 15 दिन से बंद पड़ी है, ग्रामीणों द्वारा बार-बार अवगत करने पर भी दोनों ठेकेदार सुध नहीं ले रहे है, इस एरिया में 3 में से सिर्फ एक ट्यूबवेल कार्यरत हैं ऐसे में कई मोहल्लों में और बड़ला चौक के जीएलआर पर आश्रित मोहल्ले वासी सर्दी के मौसम में भी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य जावेदअली और काफी ग्रामीणों ने बताया जल सप्लाई नहीं होने की वजह से इस क्षेत्र के निवासियों को महंगे भावों से पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। इसीलिए मीडिया के माध्यम से बंद पड़ी दोनों ट्यूबवेल को चालू करवाने की मांग की है ताकि वंचित मोहल्लों में पेयजल व्यवस्था सही हो जाए। अन्यथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*इनका कहना है*
हमने संबंधित दोनों ठेकेदार को ठेकेदार को इस संबंध में अवगत करा दिया है और बुधवार सुबह या गुरुवार तक जल सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा।
-कनिष्ठ अभियंता
मानसिंह रेवाड़ कुचेरा।