डुंगला-सरकार की महत्वपूर्ण योजना ई श्रमिक कार्ड का ग्रामीणों को अब मिलेगा लाभ ई मित्र संचालकों ने घर घर जाकर बनाए ई श्रमिक कार्ड।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला।ग्राम पंचायत चिकारड़ा में सरकार की महत्वपूर्ण योजना ई श्रमिक कार्ड का लाभ कई ग्रामीण ले चुके हैं वहीं कुछ ग्रामीण इस योजना के लाभ से वंचित है, जिनको अब तक इस योजना के बारे में जानकारी तक नहीं है। इसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर के ईमित्र संचालक भेरूलाल द्वारा घर घर जाकर असंगठित कामगारों को ई श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं । जानकारी में ईमित्र संचालक भैरू लाल खटीक द्वारा बताया गया कि ग्राम में ऐसे कई असंगठित कामगार है जिनको इसकी योजना के बारे में जानकारी नहीं है इसको लेकर घर घर जाकर ई श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे गरीब तबके के असंगठित कामगार इस योजना का लाभ ले सके इस योजना के अंतर्गत कई प्रकार की योजनाएं सलिप्त है जिसके माध्यम से लाभ लिया जा सकता है इस योजना से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर बैंक खाते की पासबुक तथा आधार कार्ड होना आवश्यक है ग्रामीणों को इससे जुड़ कर इसका लाभ लेना चाहिए सरपंच रोड़ी लाल खटीक ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण ई श्रमिक कार्ड योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।