नागौर/मेड़ता रोड-उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग पर लगाए गए आरोप निराधार, बिल जमा नहीं कराने पर काटे जा रहे थे विद्युत करेक्शन।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। विद्युत विभाग की टीम मंगलवार को उपभोक्ताओं द्वारा बकाया जमा राशि जमा नहीं कराने के कारण विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम के साथ उपभोक्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया था। इस बात का खुलासा जांच करने पर पता चला। विद्युत विभाग के जेईएन दिलीप फिड़ौदा ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब विभाग की टीम विद्युत बिल की बकाया राशि वसूल करने गई तो उपभोक्ता अब्दुल गफूर पहाड़िया व उसके अन्य साथियों ने विभाग की टीम के साथ में अभद्रता की थी। जबकि मंगलवार को सभी उपभोक्ताओं ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए थे जो जांच के दौरान निराधार साबित हुए। विद्युत विभाग के जेईएन ने बताया कि अब्दुल गफूर पहाड़िया के पहले एक कलेक्शन था जो उसके पिता के नाम पर था जिसकी बकाया राशि ₹24939 चल रही थी जो उपरोक्ता ने जमा नहीं कराई तथा उसका विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा विच्छेद कर दिया गया था तब उपरोक्त उपभोक्ता ने अपने परिवार के दूसरे सदस्य के नाम विद्युत कनेक्शन ले लिया तथा उसकी भी राशि ₹6250 बकाया थी जिसको लेकर विद्युत विभाग ने अब्दुल गफूर का पहाड़िया का विद्युत कनेक्शन काट दिया तथा मीटर लेकर आ गए। जिसको लेकर उपरोक्त उपभोक्ता ने विभाग के कर्मचारियों पर अनाप-शनाप गंभीर आरोप घड़ डाले। इस दौरान विद्युत विभाग के जेईएन लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराएं तथा होने वाली असुविधा से बचें। उन्होंने बताया कि अब्दुल गफूर पहाड़िया द्वारा मकान के पट्टे मांगने वाला आरोप निराधार है विभाग को किसी की संपत्ति के कागजात से कोई सरोकार नहीं है।