Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत ताणा में शिविर आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत ताणा में मंगलवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, प.स. सदस्य चमन लाल खटीक, सरपंच चन्दा कुंवर, उपसरपंच मुकेश कुमार बुनकर, ग्राम विकास अधिकारी हरलाल मीणा, पटवारी लक्ष्मण लाल अहीर, पीईईओ हीरा लाल मोगरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया। राजस्व विभाग द्वारा 103 नामान्तरण स्वीकृत किये , 11 आपसी सहमति से खाता विभाजन , राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 102 मामले , रास्ते के 9 मामले व सरकारी / चारागाह भूमि से अतिक्रमण के 14 मामलों का निस्तारण किया । सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के 14 जाति / मूल / हैसियत के 148 प्रमाण पत्र जारी कर राजस्व रिकार्ड की 359 प्रतिलिपियां जारी की गई । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा 201 पट्टे जारी किये , 120 नवीन जॉबकार्ड जारी किये , 4 जन्म 5 मृत्यु व 11 अन्य प्रमाण पत्र जारी किये। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड 45 वितरण , मृदा नमूनों का संग्रहण 110 किया गया तथा 2 पी . पी . यंत्र वितरित किये । चिकित्सा विभाग द्वारा 458 कोविड वेक्सीनेशन कर कुल 613 रोगियों को लाभान्वित किया । पशुपालन विभाग ने 280 छोटे – बड़े पशुओं का उपचार कर 246 को दवा पिलाई व 246 डस्टिंग की । आयुर्वेद विभाग ने 115 रोगियों का दवा वितरण कर कुल 515 रोगियों को लाभान्वित किया । आयोजना विभाग द्वारा जन आधार में 37 नामांकन जोड़े गये एवं 450 व्यक्तियों को जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया । परिवहन विभाग ने 13 पास के आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही प्रारंभ की । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 8 हैण्डपम्प मरम्मत कर 17 पानी के नमूने लिये व 17 अन्य शिकायतों का निस्तारण किया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 15 इंदिरागांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन के 4 , मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की 1 तथा पालनहार योजना की 42 स्वीकृतियां मौके पर ही जारी कर 4 पात्र व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल तथा एक दिव्यांग को व्हील चेयर मौके पर ही उपलब्ध कराई गई।इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए।
फोटो भूपालसागर। प्रशासन गांव के संघ शिविर में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।

Don`t copy text!