वीरधरा न्युज नागौर@श्री प्रदीप डागा।
नागौर।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनाणी में संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम मीणा ने उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को संविधान की शपथ दिलाई।शिक्षक नरपतराम पोटलिया ने संविधान की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इसकी गरिमा बनाए रखने की बात कही।सुरेश चौधरी ने संविधान के तैयार होने से लेकर लागू होने तक की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को गाइड लीडर इंद्रा बिश्नोई, व्याख्याता अब्दुल रहमान और योगेश भाटी ने संबोधित किया।इस दौरान छात्राओं को ‘आवाज दो’ अभियान की जानकारी देते हुए शिकायत पेटिका स्थापित की गई।साथ ही गाइड छात्राओं के द्वारा बालिका सुरक्षा और संविधान दिवस की थीम पर बनाए गए पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई।कार्यक्रम में स्टाफ के हेमा,अनिशारहे खिलजी, कृष्णा, देवकिशन सैन आदि मौजूद रहे।
Invalid slider ID or alias.