वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी सुमन दाधीच एवं अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मराज मीणा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमावत ने विद्यार्थियों संविधान की जनकारी देते बताया कि भारतवर्ष का संविधान अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों का भी बोध कराता हे। इस अवसर पर सुनीता तम्बोली, रमेश बाकोलिया, कृष्ण कुमार, नरोत्तम सिंह रावत आदि शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार चास्टा ने किया।संस्था प्रधान मीणा ने बालकों को भारत के जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इसी प्रकार बनाकिया खुर्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बड़े हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया ।प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार दीक्षित की उपस्थिति मे प्रार्थना सभा मे छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार के समस्त कर्माचारियों ने भारतीय संविधान की उद्देशिका ’’हम भारत के लोग’’पढ कर शपथ दिलाई गई। अध्यापक दिलीप सिंह गहलोत और रामनिवास चौधरी ,सुनिता कुमारी बैरवा ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद गदिया,सुभाष चंद्र नंदवाना, सुरेश सुरेडिया,मीना कुमारी वैष्णव, श्याम लाल भील आदि शिक्षक उपस्थित रहे
Invalid slider ID or alias.