Invalid slider ID or alias.

कपासन- तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी आयोजित की गई।

वीरधरा न्यूज़@ कपासनश्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन। विचार गोष्ठी में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड और सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट , शारिक हुसैन के सानिध्य में आयोजित विचार संगोष्ठी में बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण ने भाग लिया। बार सभागार में शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में न्यायाधीश राठौड ने भारतीय संविधान के इतिहास एवं विशेषताओं का विवेचन करते हुए संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया। सिविल न्यायाधीश शारिक हुसैन ने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों को एक दूसरे का पूरक बताया। संगोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र सिंह भण्डारी, बालेन्द्र कोठारी, गोपाल बुडसाणा, मांगीलाल बैरवा ने विचार व्यक्त किए। संयोजन बार सचिव सुरेश कुमार बापना ने किया।

Don`t copy text!