वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। थाना पुलिस ने पुनावता गांव में हुई चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी काका को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने का आदेश दिया। थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि 22 नवंबर को पुनावता निवासी गणपत लाल पुत्र शांतिलाल माली ने रिपोर्ट दी कि उसके कमरे में लोहे के ड्रम में उसकी पत्नी के जेवरात रखे हुए थे। जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। प्रकरण को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के आदेश की पालना व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन,पुलिस उपाधीक्षक कपासन गीता चौधरी के निर्देशानुसार व थानाधिकारी रमेश कविया के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पहुॅना चौकी प्रभारी महिपाल सिंह,कांस्टेबल राम सिंह,दीपक की टीम ने अनुसंधान के दौरान प्रार्थी के काका ऊॅकार लाल पुत्र मांगीलाल माली से शंका के आधार पर पूछताछ की। जिसमें उसने जेवरात चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी काका को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोने के जेवरात रामनामी,मांदलिया व कानों के झुमके बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
Invalid slider ID or alias.