वीरधरा न्यूज़। सिकराय@श्री दीनदयाल स्वामी।
सिकराय। वन्य जीव प्राणी सेवा समिति के तत्वधान में बेजुबान जानवरों को चने एवं केले खिलाकर सेवा कार्य किया गया।
आपको बता दें कि सिकराय से मात्र 3 किलोमीटर दूर डूंगर सिकराय के बालाजी मंदिर पर आज वन्य जीव प्राणी सेवा समिति के तत्वधान में बेजुबान बंदरों को केले एवं चने खिलाए गए समिति के सदस्य राजेश गौड़ ने बताया कि बेजुबान जानवरों को हर मंगलवार 101 किलो केले एवम 10 किलो चने खिलाए जाते है उनका यह कार्य समिति के सदस्यों के सहयोग से विगत 2 साल के (कोरोना काल) से चल रहा है समिति के सदस्यों का कहना है कि महीने के एक मंगलवार को 50 किलो आते की बाटी भी खिलाई जाती हैं इस पवन कार्य में महाराष्ट्र से महिलाओं का ग्रुप हर महीने सहयोग राशि भेजता है, जयपुर, से भी बहुत से सदस्य अपनी सहयोग राशि प्रति माह भिजवाते है, उनका मानना है कि बेजुबान जानवरों की सेवा बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता समिति द्वारा पक्षियों को पानी पीने के लिए भी परिंडे लगाये जाते है।
Invalid slider ID or alias.