Invalid slider ID or alias.

राशमी-जल भराव से गलकर खराब हो रही फसलें पैदावार कमजोर होने की भी आशंका।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@श्री शंभुलाल आचार्य।

राशमी। क्षेत्र में बीते दिनों लगातार बारिश से फसलों को नुकसान की स्थिति सामने आने लगी है। कई खेतों में लगी फसलों के पौधे छोटे रह गए हैं, जबकि कई खेतों में लगातार पानी भरा रहा, वहां पौधे गलकर बेकार हो गए हैं। दरअसल बीते दो दिनों से क्षेत्र में रोजाना मावठ की बारिश से खेतों में पानी भर गया था। इससे फसलों को नुकसान हो गया है। उधर ढलान के खेतों में भी बड़ी मात्रा में बारिश का पानी जमा होने से फसलें गल चुकी है। इसमें खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश के बीच पर्याप्त धूप नहीं खिलने की वजह से अफीम,गेहुँ,सरसों,कपास,मेती आदि फसल पर असर पड़ा रहा है। ऐसे में किसानों को चालू रबी फसल के सीजन में कमजोर पैदावार की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान उठाने की आशंका बन रही है।

Don`t copy text!