वीरधरा न्यूज़।भोपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भोपालसागर। चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला क्षेत्र के सबसे नजदीकी विरोली बांध हुआ ओवरफ्लो।आकोला- भादसोड़ा मुख्य मार्ग हुआ अवरुद्ध, बेडच नदी की सहायक वांकली नदी उफान पर। बीन मौसम बारिश से क्षेत्र में 36 घंटा से रिमझिम तो कभी मुसलाधार बरसात से विरोली बांध हुआ ओवरफ्लो। बेडच की सहायक वांकली नदी जो मावली के ईण्टाली से शुरू हुई, छोटे-बडे नालों से शुरू होकर आगे चलकर एक नदी का रूप ले लेती है। इस नदी में आसपास छोटेबड़े नालों की बडी आवक है, जिसके चलते ये नदी जल्द ही उफान पर आ जाती है, और जल्दी ही उतर भी जाती है। इस नदी पर बना विरोली बांध जो आकोला क्षेत्र में कम, भादसोड़ा क्षेत्र के किसानों के लिए विशेषकर ज्यादा उपयोगी साबित होती है। इस बांध के भर जाने से आसपास कुओं-बावड़ियों में पानी की आवक बढ़ जाती है। जिसके चलते गेंहू सरसों आदि की फसलों के लिए फायदेमंद है। ये टेडेमेडे रास्तों से गुजरने, बहने वाली इस नदी का नाम ही वाकली नदी रखा गया। ये वाकली नदी आगे चलकर बेडच नदी में एक हो जाती है। क्षेत्र में बरसात होने से पानी की आवक होने से बांध ओवरफ्लो व नदी उफान पर है। क्षेत्र का नजदीकी सबसे बडा बांध होने से क्षेत्र के लोगों का देखने के लिए हुजूम उमड़ पडा।
Invalid slider ID or alias.