वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाडा भदेसर क्षेत्र में मौसम ने बुधवार रात से रंग बदला गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहनेे से तथा हवा चलने सुबह 7:00 बजे अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई। धीरे धीरे तेज हो गई सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 तक बारिश का क्रम जारी रहा, लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।
कई गांव में लोगदिन में अलाव का सहारा लेते नजर आये।बिन मौसम बारिश से गेहूँ, सरसों की फसल में फायदा हुआ। ओर अफीम की फसल सुखा चारा घिला होने से नुकसान हुआ। डेलवास होडा चोराया , भुतीया, सुखवाडा, रुपाजि का खेडा, मुशीं जी का खेडा, धरोल ,कन्नौज ,देवरी, पचदेवला, सरलाई, नाहरगढ, आतरी गाँवो में बारिश हुई जारी है।