Invalid slider ID or alias.

नागौर/ मेड़ता रोड-मेड़ता रोड के मोहम्मद अख्तर नदीम राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा के अंग्रेजी विषय के व्याख्याता मेड़ता रोड निवासी मोहम्मद अख्तर नदीम को मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित करने पर मेड़तारोड व जारोड़ा ग्रामवासियों ने ख़ुशी व्यक्त की। शिक्षक नदीम के परिवारजनों, मित्रों, विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीणों ने पुरस्कार प्राप्त करने पर नदीम को बधाई दी। नदीम जब से राजकीय सेवा में आए हैं तब से आज तक श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अपने 25 वर्ष के राजकीय सेवा में समर्पित मोहम्मद अख्तर नदीम की पहली बार 1997 में नावां तहसील के हुडील गांव से अपनी सेवा की शुरुआत हुई थी। उसके तत्पश्चात 1997 में गोटन के हरसोलाव ग्राम से सेवाएं देते हुए जारोड़ा आ गए जहां पर लगभग 19 साल की सेवा के पश्चात इनका तबादला गोटन के असावरी ग्राम में हो गया लेकिन जारोड़ा के ग्रामीणों के विरोध के बाद तुरंत प्रभाव से 1 महिने के पश्चात ही वापस जारोड़ा स्थानांतरण हो गया। तब से अब तक मोहम्मद अख्तर नदीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक जो कि नि स्वार्थ भाव से राजकीय सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बहुत कम देखने को मिलते हैं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में अगर कोई छात्र या छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर है तो स्वयं अपने स्तर पर आर्थिक रूप से भी उनकी मदद कर देते हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में आज भी विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही ऐसे गुरु के द्वारा पढ़ाए गए छात्रों का भी डॉक्टर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, सेना, शिक्षक तथा अन्य राजकीय सेवाओं में सलेक्शन हुआ है।
नदीम ने बताया कि उन्होंने कभी भी पुरस्कार पाने के उद्देश्य से कार्य नहीं किया क्योंकि यह उनका कर्तव्य है। इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय उन्होंने अपने माता- पिता, परिवारजन, मित्रों व जारोड़ा ग्राम वासियों को दिया।

Don`t copy text!