वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ श्री राकेश वैष्णव।
सिरोही जिले के बरलूट थाना पुलिस द्वारा तीन दिन पहले की गई डोडा-पोस्त की कार्रवाई ही सवालों के घेरे में आ गई हैं। नाकाबन्दी के दौरान डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी को पकड़ कर बरलूट पुलिस ने एक तस्कर को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी, मगर डोडा-पोस्त तस्कर ने थानाधिकारी सीमा जाखड़ व उनके साथ मौजूद तीन पुलिसकर्मियों को 10 लाख रुपयों की मोटी रिश्वत राशि देकर गिरफ्तारी नही बताकर मौके से फरार दिखाने का सौदा कर लिया। पुलिस और तस्कर के बीच हुई इस सौदेबाजी का पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। वहीं तस्कर को बस में बैठाकर भागने के भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
थानाधिकारी सहित 3 कांस्टेबल को किया निलंबित
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब एसपी धर्मेंद्रसिंह को लगी तो एसपी ने तुरंत ही खुद बरलूट थाना पहुंचे और होटल के सीसीटीवी फुटेज सहित प्रत्यक्षदर्शियों से भी मामले की जानकारी जुटाई। तथा देर रात करीब 1.30 बजे सिरोही कार्यालय पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन आदेश जारी किए। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में थानाधिकारी सीमा जाखड़, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल सुरेश व कांस्टेबल हनुमान शामिल हैं।