वीरधरा न्यूज़।आकोला@शेख सिराजुद्दीन।
आकोला।65 वीं जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता भुपालसागर मे आयोजित हुई, उसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला से पाँच खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। जूनियर वर्ग मे मन्जु कुमारी भील सीनीयर वर्ग बालक मे उमेश मीणा जूनियर वर्ग बालक मे विशाल जाट, गणपत मीणा, मुकेश मीणा का चयन हुआ। मुरला सरपंच भेरुलाल जटिया और पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रेगर ने खिलाड़ियों का तिलक एवं उपरना पहनाकर रवाना किया। टीम कोच एस.एन.भट्ट को भी उपरना पहनाकर सम्मानित किया ।जूनियर टीम ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। तथा सीनियर टीम सेमी फाईनल खेली। साथ ही सरपंच और पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने अच्छी मेहनत करके राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करे ऐसी शुभ कामनाएँ दी। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के इस मौके पर विनोद कुमार जैन, लालू राम जाट, राम राज मीणा, शिवराज मीणा, धनराज, जगदीश, रवि, देवीलाल, ललित सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कालूराम तेली ने किया। संरपच भेरुलाल जटिया ने घोषणा की राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता है तो ग्राम पंचायत की और से 5100 रुपया और प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।
बालिका मंजु कुमारी भील भादरा हनुमान गढ़ तथा चारो बालक झिलाई (निवाई) टोंक चित्तौड़गढ़ प्रतिनिधित्व करेगें।
Invalid slider ID or alias.