चित्तोडगढ़-भारत तिब्बत मंच के पदाधिकारियों में शहर में दुकानों पर जाकर चाइनीज़ आतिशबाजी के बहिष्कार का आग्रह किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।भारत तिब्बत संवाद मंच राजस्थान में चायनीस उत्पादों के बहिष्कार की कड़ी में भारत संवाद तिब्बत मंच की महिला पदाधिकारी बहनों द्वारा चित्तौड़गढ़ में आतिशबाजी के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया ।
संवाद मंच की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया किसभी दुकानों पर निरीक्षण के दौरान चाइनीस मुक्त उत्पाद फटाके ,लड़ियां ,दीपक सहित अनेकों सामान स्वदेशी पाये गए, इसी श्रृंखला में ओम गुर्जर जी की दुकान , मुकेश प्रोविजन इत्यादि दुकानों पर सभी के विचार जाने सभी ने बताया कि सीमा पर बैठे हुए सैनिकों की रक्षा हेतु हम सभी चाइनीज उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे, देशसेवा के प्रति समर्पित भावनाओं से ओतप्रोत सभी व्यापारियों द्वारा विचारों के साथ आश्वासन दिया गया कि हम सभी स्वयं भी स्वदेशी का पालन करते हुए सभी को भी प्रेरित करेंगे, इसी के साथ दीपक भी गोमय द्वारा निर्मित उपयोग करेगें ताकि कुटीर उद्योगों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थकता आएगी।
इस दौरान राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भारती वैष्णव, प्रांत अध्यक्ष यशोदा टेलर, जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय, उपाध्यक्ष अनुसुया राठौड़, मंत्री नीलम दीक्षित, प्रवक्ता लीला राव ,संतोष कंवर, मेघना उपाध्याय, मिडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा सहित सभी बहनों ने चन्द्र भारती जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में हजारेश्वर महादेव मंदिर में गोमय निर्मित दीपकों द्वारा दीपदान करके चाइनीज मुक्त भारत की दिशा में पहल करके अभियान का शुभारंभ किया गया।