वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।जिले के अरनिया पंथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4 महीने में दूसरी बार चोरों ने हाथ साफ किया और कहीं दरवाजों के ताले तोड़ उन में रखे सामान चुरा कर ले गए।
आयुष चिकित्सा अधिकारी ज्योति बाला ने पुलिस में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि सोमवार को साय 5 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद करके स्टाप गया ओर मंगलवार सुबह 8:00 बजे जब स्टाफ आया तो मेन चैनल गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया वही अंदर जांच करने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कक्ष, आयुष चिकित्सा अधिकारी कक्ष, ओपीडी तेरा नंबर ईसीजी कक्ष, दवाई स्टोर एवं परमानेंट स्टोर कक्ष आदि के ताले टूटे हुए पाए गए जिसमें स्टॉक रजिस्टर चेक करने पर पाया कि ओकाया बैट्री, माइक्रोटेक यूपीएस इनवर्टर, सीजर स्टेट दो, पुराने दो फैन और एक चेयर चुरा कर ले गए।
बता दें कि इसी पीएससी में करीब 4 महीने पूर्व 16 जून को भी यहाँ चोरी की वारदात हुई थी जिसमे चोरों ने यहाँ लगी एसी, प्रिंटर, डोंगल आदि समान चोरी कर लिए थे, पुलिस में रिपोर्ट पर भी उस घटना में कोई खुलासा नही हो पाया कि 4 महीने में ही यह दूसरी वारदात हो गई।
सूचना पर शंभूपुरा थाने से एएसआई रतन सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुच मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
Invalid slider ID or alias.