वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ट्रॉमा वार्ड में कार्यरत एक महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ रविवार देर रात्रि में मारपीट का मामला सामने आया इसके बाद सदर थाना पुलिस ने पहुंच मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया।
पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर सूचना मिली कि महिला नर्सिंग स्टाफ कमलेश जाट जो कि ऑन ड्यूटी थी इस दौरान उस पर तीन युवकों ने बदतमीजी करते हुए एक ने थप्पड़ मार दी जिससे असुरक्षा के चलते नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार की बात कही जिस पर मैंने सभी को मौके पर बुलाकर परिवार की तरह समझाया और सभी को कार्य के लिए भेजा गया साथ ही पुलिस में सभी की गिरफ्तारी हेतु रिपोर्ट दी, जिस पर एक को गिरफ्तार कर लिया गया और 2 मौके से भाग गए जिनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
कमलेश जाट ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी जल्द हो उसकी हम सबने मांग की है साथ ही सफाईकर्मी ओर फीमेल वार्ड में गार्ड व्यवस्था के लिए भी पीएमओ को अवगत करवाया।
मौके पर थानाधिकारी दर्शन सिह भी पहुचे ओर मामले की जानकारी ली।
Invalid slider ID or alias.