चित्तौड़गढ़-सीएम क्लब ने कोरोना गाइडलाइन के साथ नवदुर्गा मैया की आराधना कर की सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया, की कामना।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्रांश महिला क्लब की अध्यक्षा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान की महिला प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान परिदृश्य में जहां नवदुर्गा मैया के लगभग सभी मुख्य मंदिर कोरोना गाइडलाइन के तहत बंद हैं और सामूहिक गरबा रास द्वारा मैया की आराधना नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में छोटे रूप में महिला मंडलों द्वारा 20 से कम महिलायें एकत्र हो कर माता रानी की आराधना घरों पर ही एकत्र हो कर सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया। की कामना करें तो जल्दी ही सब परिस्थितियों के सामान्य हो देशवासियों को पुर्नस्रजन की नयी ऊर्जा प्राप्त होने का हौंसला मिलेगा इस उद्देश्य से रविवार को सी एम क्लब की 20 से कम महिलाओं ने एकत्र हो माता रानी के भजनों के साथ गरबा रास कर नवदुर्गा मैया की आराधना की।
इस अवसर पर सी एम क्लब की रिंकी सक्सेना, ऋतु भटनागर,नुपुर माथुर, शानु सक्सेना, रूचि , वीणा माथुर, शीनू श्रीवास्तव, प्रियंका सक्सेना, मधु भटनागर आदि चित्रांशी बहनों ने कार्यक्रम का आगाज़ सभी का स्वागत भारतीय संस्कृति परम्परा अनुसार रोली चावल लगा कर माता जी के भजनों के साथ किया तत्पश्चात गरबा रास द्वारा मैया की आराधना की साथ ही विभिन्न महिला संगठनों से जुड़ी अतिथि महिलाओं यथा सुजाता बंसल, सुशीला चोरड़िया, अनिता काबरा, उमा मालू , महक एवं सीमा माहेश्वरी से उनके संगठनों में भी इस प्रकार के छोटे छोटे आयोजन कर सभी की मंगलकामनाओं की शुभेच्छा माता रानी की आराधना कर करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ जिसके लिए रश्मि सक्सेना द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।