वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा। थाना अंतर्गत चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा फोरलेन सामरी तिराहे पर निंबाहेड़ा की तरफ से आ रही एक बस ने शनिवार को कार को टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार एक व्यक्ति को चोटे आई कार चालक ने शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी सुनील कुमार टेलर ने बताया कि श्रीनाथ पुरम कोटा के विकास कुमार सक्सेना ने रिपोर्ट दी कि में कोटा से रतलाम की ओर जा रहे थे इस दौरान सामरी तिराहे पर निंबाहेड़ा की ओर से एक निजी बस तेज गति से आ रही थी उसे देखकर मैंने अपनी गाड़ी धीरे भी की लेकिन बस चालक ने बिना देखे बिना रुके बस को शंभूपुरा के अंदर लेने के लिए गपलत लापरवाही पूर्वक अचानक घुमा दिया जिसके चलते बस से मेरी कार को जोरदार टक्कर लगी जिसके चलते मेरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मेरे साथ में दो मित्र रितेश विश्वकर्मा व मो रफीक सवार थे जिसमें मोहम्मद रफीक को चोटें आई वही बस में सवार सवारियों को भी चोटें लगी है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जावे।
थाना अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
दूसरी ओर जिले में निजी बस चालको की लापरवाही की ये 3 दिन में ही दूसरी बड़ी घटना है जो कही ना कही निजी बस चालको की लापरवाही के चलते हादसों को बुलावा दे रही है लेकिन इस पर परिवहन विभाग और प्रसासन ने अभी कोई कड़े कदम नही उठाये है जिससे यह कहना भी गलत नही होगा कि हाल ही में ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगो की जान जाने के बाद भी जिला प्रशासन व परिवहन विभाग व जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नही है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।
Invalid slider ID or alias.