Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिला चिकित्सालय के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति दर्द से तड़प रहा था खबर लगी तो चेता प्रशासन, हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ सांवरिया जी जिला चिकित्सालय के बाहर पिछले 2 दिन से खानाबदोश सा दिखने वाला एक व्यक्ति जिसका पैर गंभीर रूप से घायल था और घाव में कीड़े पड़ रहे थे और पांव पूरी तरह से सड़ चुका था पैर के घाव से पस भी बह रहा था और सांवरिया जी जिला चिकित्सालय के सामने दर्द के मारे रोड के बीच में बैठा तड़प रहा था लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं था। वहां पर सैकड़ों की संख्या मे वाहन धारी निकल रहे थे लेकिन मानो जैसे मानवता ही खत्म हो चुकी तो वही दर्जनों प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां भी वहां निकल रही लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके बाद इस गंभीर मामले को प्रमुखता से उठाते हुए खबर को प्रकाशित किया तो प्रशासनिक अमले में हलचल आई और शनिवार को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद सदर थाना के कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

करीब एक घंटा एंबुलेंस का इंतजार करते रहे कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र

हालात बहुत नाजुक होने के बावजूद सदर थाने से आए कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र सिंह करीब 1 घंटे तक उस अज्ञात व्यक्ति के पास खड़े रहे काफी देर तक पुलिस की गाड़ी भी वहां पर खड़ी रही और बार-बार जिला अस्पताल में एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे लेकिन एंबुलेंस या स्ट्रक्चर कुछ भी नहीं आया तो आखिर में खुद कांस्टेबल धर्मेंद्र हॉस्पिटल गए और वहां से एक एंबुलेंस लेकर आए जिसके बाद एंबुलेंस कर्मी और आसपास के लोगों की मदद से पीड़ा से तड़प रहे व्यक्ति को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

Don`t copy text!