वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री रूहान खान।
डेगाना। सोमवार को डेगाना विधानसभा क्षेत्र के काॅग्रेस कार्यकर्ताओ ने उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे उतरप्रदेश के लिखमीपूर खिरी मे केन्द्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के द्वारा धरने पर बैठे किसानो पर गाडी चढा कर निर्ममता पुर्वक कुचल दिया गया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान डेगाना काॅग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल ने बताया की शांती पुर्वक आँदोलन कर रहे किसानो के हत्यारे ने अपने पिता के ओहदे का गलत उपयोग किया गया। ज्ञापन के दौरान राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया की उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को नेतिक रुप से हटाते हुए उतर प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। ओर किसानो को सुरक्षा प्रदान करे।
इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन मदन लाल अटवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल, जिला महासचिव प्रकाश कुकणा, उप चेयरमैन हारून रशीद खान, पार्षद रफीक खान, एडवोकेट सुरेंद्र ढाका, एडवोकेट सुशील, छोटू राम भाम्बु, रामलाल कुलरिया, शिव जी गोदारा ,सुगन सिंह ठेकेदार, प्रेम सियाग, संजय सिसोदिया ,रईस खान, निजाम खान, बाबू खान, रोहन खान ,मंशी राम, हैप्पी खान ,लवली खान आदि लोग मौजूद रहे।