वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज, अजमेर एस सेगाथीर व जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह व गोमाराम वृत्ताधिकारी डीडवाना के सुपरविजन में थानाधिकारी लाडनूं राजेन्द्र कमाण्डो के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम तैयार की गई। विशेष टीम में गजेन्द्र सिंह हैड कानि. 325, श्री रामधन कानि.नं.80,बाबुलाल कानि 480 को सम्मलित किया गया। थानाधिकारी लाडनूं राजेन्द्र सिहं को आसूचना प्राप्त हुई कि लाडनूं तथा आस-पास के क्षेत्र में जाली/नकली नोटों की खेप प्रचलन के लिए आई हुई है। जिसका सौदा लाडनूं में एक आपराधिक गैंग द्वारा किया जा रहा है। उक्त सूचना से उच्चाधिकारियो को अवगत करवाकर निरन्तर योजनाबद्ध तरीके से आसूचना को विकसित किया गया। जिस पर टीम द्वारा अपराधियों व जाली नोटों तक पहुंचने के लिए पिछले एक माह से आसूचना के मुताबिक आपराधिक गिरोह व उसकी हलचल पर नजर बनाये हुये थे।पुलिस अधीक्षक नागौर के द्वारा उक्त टास्क को बेहद गोपनीय रखने के विशेष निर्देशों के साथ प्रतिदिन टीम द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा की जाती थी। सम्पूर्ण ऑपरेशन को अन्तिम अंजाम तक पहुंचाने के लिए टीम व अधिकारियों का बेहतर तालमेल व उच्च कोटि का ग्राउड वर्क करते हुए सम्पूर्ण कार्रवाई को गोपनीय रखा था।
• अपराधियो द्वारा जाली मुद्रा के चलाने के लिए “ऑपरेशन
कचरा” का कोड नेम दिया गया।
• पुलिस टीम द्वारा उसी की तर्ज पर कार्रवाई हेतु “ऑपरेशन
क्लीन” कोड नेम दिया गया था
गिरोह द्वारा बाजार में जाली मुद्रा चलाने के कार्य को “ऑपरेशन कचरा” नाम दिया गया था। गिरोह के सभी सदस्यों द्वारा उक्त जाली मुद्रा को कचरा नाम से सम्बोधित करते थे। उक्त ऑपरेशन के दौरान उक्त गिरोह को पकड़ने के लिए “ऑपरेशन क्लीन”कोड नेम दिया जाकर कल दिनांक 30.09.2021 को उक्त कार्य को अजाम दिया गया।
लाडनूं थानाधिकारी को आसूचना प्राप्त हुई कि एस.ओ.जी. द्वारा तीन माह पूर्व पकड़े गये गिरोह के सरगना रफीक पुत्र मुराद खान, जाति कायमखानी, निवासी जावा बास लाडनूं द्वारा एक बड़ी भारतीय जाली मुद्रा की खेप लाडनूं में किसी व्यक्ति के पास रखी हुई है, जो उक्त जाली मुद्रा को नागौर, सीकर व जयपुर में चलाने की फिराक में है।उक्त सूचना पर दिनांक 30.09.2021 को थानाधिकारी लाडनूं व उनकी टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए गोपनीय व पेशेवर तरीके से कार्य करते हुये सूचना सही होने उच्चाधिकारियो के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना में लाडनूं पुलिस टीम के दो सदस्यो को आरोपी की पहचान व लोकेशन का पता लगाने हेतु पृथक-पृथक टास्क दिया गया। जिन्होंने कस्बा लाडनूं के शहरीयाबास में चिन्हित स्थान पर आने जाने वाला की जानकारी गोपनीय तरीके से पता कर भारतीय जाली मुद्रा रखने वाले आरोपी बुन्दू खान पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी मस्जिद के पास, शहरिया बास लाडनूं, पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर के रूप में पहचान की। आरोपी द्वारा भारतीय जाली मुद्रा के पैकेट को प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर रखता व अलग-अलग वाहन से आवागमन करता रहता था।पुलिस टीम के सामने ऑपरेशन की गोपनीयता व जाली मुद्रा की बरामदगी एक चुनौती पूर्ण कार्य था। चूंकि उक्त गिरोह बहुत ही शातिराना अन्दाज में पुलिस टीम को चकमा देने के लिए संदिग्ध स्थान के आस-पास अपने आदमी लगा रखे थे, जो पुलिस टीम की प्रत्येक मुवमेन्ट की सूचना गिरोह तक आसानी से पहुँचाते थे। पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा भी मेन टू मेन आसूचना प्राप्त कर स्थानीय वेश भूशा पहन कर दिनांक 30.09.2021 को आरोपी बुन्दु खां भारतीय जाली मुद्रा की खेप लेकर जब निकला, तो पुलिस टीम द्वारा डीडवाना रोड पुलिया, कस्बा लाडनूं के पास रोककर बुन्दु खां की तलाशी ली गई, तो भारतीय जाली मुद्रा के दो-दो हजार रूपये के 38 नोट व पाँच-पाँच सौ रूपये के 242 नोट मिले जो की कुल 1,97,000/-रूपये बरामद हुये। जिस पर गिरोह के मास्टर माइन्ड बुन्दू खान पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी मस्जिद के पास, शहरिया बास लाडनूं, पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर को प्रकरण संख्या 256/2021, धारा 489ख, 489ग भा.द.स. में गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी डीडवाना द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्य व सहयोगीयों तथा बाजार में चलाई गई नकली मुद्रा के बारे में पुलिस टीम के द्वारा गहनता से जाँच की जा रही है।