Invalid slider ID or alias.

सरकार के उपेक्षा कृत एवम दमनखोरी रवैया से त्रस्त होकर आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय।

वीरधरा न्यूज़। नागौर/नांवा सिटी @ श्री मनोज गंगवाल।
नागौर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के 11 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आन्दोलन की निरंतरता में कलम बंद असहयोग आंदोलन के तहत कल से सामुहिक अवकाश रखे जाने का निर्णय संघ द्वारा लिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल चौधरी ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत 3 वर्ष से समर्पित हैं बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने सरकार के उपेक्षा कृत एवम दमनखोरी रवैया से त्रस्त होकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया नावा ब्लॉक के विकास अधिकारी रामनिवास चौधरी को ज्ञापन दिया और आंदोलन में बैठ गए ओर सामुहिक अवकाश पर रहकर पंचायत मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रसासन गावो के संघ अभियान सहित सरकार के किसी भी गतिविधियों एवं कार्यो में भाग नही लगे सरकार का असहयोग करेगे इस दौरान आंदोलन में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल चौधरी, महेंद्र कुड़ी, कमलेश रोहिलान, द्वारका प्रसाद, सागर सिंह , अनिता मीणा, सुरेंद्र बाजडोलिया, रामेश्वर हिंडाला कालूराम मीणा, रामप्रसाद मीणा, अशोक भुराड़िया, यसवंत मीणा व बाबूलाल रेगर सहित सरपंच संघ के भी कई प्रतिनिधि इस आंदोलन में उपस्थिति रहे l
Don`t copy text!