Invalid slider ID or alias. चित्तौड़गढ़-प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021, 2 अक्टूबर से पंचायतों में लगेंगे शिविर, मौके पर ही जनसमस्याओं का होगा समाधान। चित्तौड़गढ़प्रशासनिक By ओम जैन On Oct 1, 2021 वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क। चित्तौड़गढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन 2 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वन के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम अनुसार 2 अक्टुबर को सेमलपुरा, साड़ास, बालारड़ा, रेवाड़ा, गुन्दली, मण्डफिया, किशनकरेरी, निकुम्भ, सतखण्ड़ा, आंवलहेड़ा, मेघनिवास, 4 अक्टुबर को मानपुरा, बोरदा, कीरतपुरा, 5 अक्टुबर को ऐराल, सोमरवालों का खेड़ा, बूल, फलोदड़ा, सांगरिया, ठुकराई, मण्डेसरा, 6 अक्टुबर को नेतावल महाराज, जोजरों का खेड़ा, बनाकियाकला, गोपालनगर, धीरजीका खेड़ा, खातीखेड़ा में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 8 अक्टुबर को नगरी, रघुनाथपुरा उपरेड़ा, नपावली, बिलोट, विनायका, फलवा, मोतीपुरा, 11 अक्टुबर को नारेला, आजोलिया का खेड़ा, खोड़िप, अरनेड़, बानसी, अरनोदा, 12 अक्टुबर को ओछडी, तुरकियाखुर्द, मरमी, कांकरवा, पारसोली, लसड़ावन, मण्डावरी, टोलो का लुहारिया, 14 अक्टुबर को कांटी, भटवाडाखुर्द, दोवनी, अनोपपुरा, लेसवा, बिलोदा, टाई, मेघपुरा में शिविर लगेंगे। इसी तरह 18 अक्टुबर को अडाना, कंथारिया, भाटोली, बागरियान, ढोरिया, 20 अक्टुबर ओडून्द, उण्ड़वा, दामाखेड़ा, बबराना, सुखवाड़ा संगेसरा, पिण्ड, बाड़ी, गोपालपुरा, बाड़ोंलिया, 21 अक्टुबर को तुम्बडिया, रूपाखेड़ी, सांखली, डला उर्फ किशनपुरा, नन्दवाई, तम्बोलिया, 22 अक्टुबर को पाण्ड़ोली , मण्डपिया, भदेसर, नौगांवा, भाणुजा, भावलिया, धामंचा, भैंसरोड़गढ़, 25 अक्टुबर को बडोदिया, सादी, सोमी, पोटलांकलां, नंगावली ,केवलपुरा, गादोला में शिविर लगेंगे। 26 अक्टुबर को सादी, उमण्ड़, कानडखेड़ा,जावदा, सामरियाकलां, धावदकलां, 27 अक्टुबर को पाल, बोलों का सांवता, करूकड़ा, बारू,आसावरा, मोरवन, बड़वल, जलिया, रावडदा, एकलिंगपुरा, 28 अक्टुबर को बस्सी, धमाणा, फलासिया, मांगरोल,देवपुरा, 29 अक्टुबर को अमरपुरा बूढ़, पहुना, नाहरगढ़, ईडरा, खरदेवला, कोटडीकलां, केरपुरा में शिविर लगेंगे। 1 नवंबर को पालका, खारखन्दा, इन्दौरा,भालोटा की खेड़ी,कूंथना लोठियाना, पण्डे़डा, नरसिंहगढ़, राजपुरा 2 नवंबर को उसरोल, मण्डलाचारण, जयनगर, 3 नवंबर, जाड़ाना, नाड़ाखेड़ा,मैलाना अनोपपुरा, 8 नवंबर को देवरी, रूद,रेवलियाखुर्द, भाटोली गुजरान, फाचर अहिरान, दुगार, बोराव 9 नवंबर को चिकसी, चौगावड़ी, रोलिया,भूपालसागर, मूंझवा, बिनोता, माधोपुर जालखेड़ा, 10 नवंबर को विजयपुर, उचनारखुर्द, आरणी, नन्नाणा, नेगडिया, लक्ष्मीपुरा, बांगरेड़ा, मामादेव, रामपुरिया, लुहारिया, 11 नवंबर को सामरी, कुंवालिया, निम्बाहेड़ा ,पारी, बांगेडा घाटा, सुवाणिया, रेनखेड़ा 12 नवंबर को घोसुण्डी, लसाड़ियाकलां, भालुण्डी, मंगलवाड़, खैरमालिया, अरनियाजोशी शादी, जावदा, 15 नवंबर को सेमलिया सूदरी, ऊंचा, करेड़िया,पालोद, जरखाना, मिण्ड़ाना, 16 नवंबर को अरनियाापंथ , हिंगोरिया, आकोला, गुढाखेड़ा, बरनियास, बड़ोदिया, 17 नवंबर को कश्मोर, लालास, पाण्डोली, भीमगढ़, बडवाई, अमीरामा, सरसी, दौलतपुरा, बलकुण्ड़ीकलां, 18 नवंबर को केलझर, हथियाना, डिण्डोली, चोरवड़ी, भादसोड़ा, रानीखेड़ा,डोराई, सणिता, 22 नवंबर को अभयपुर, सोनियाना, हरनाथपुरा, आक्या, रावतपुरा, पायरी, कनेरा, 23 नवंबर को सोनगर, बामनिया,जाशमा,केली, राजगढ़ झरझनी, 24 नवंबर को शम्भूपुरा, पुठोली, सिंहपुर, बावलास, बानसेन, करसाना, महुड़ा, ऊंखलिया खेड़ी, गोपालपुरा में शिविर का आयोजन होगा। 25 नवंबर को घोसुण्डा,छापरी,कानाखेड़ा,बडावली, गोविन्दपुरा, बरखेड़ा, 26 नवंबर को धनेतकलां, सुवाणिया, राशमी, आकोलाकलां, देलवास, बोहेड़ा, मरजीवी, काटुन्दा, 29 नवंबर को सावा तुम्बड़िया, सिंहाना, गरदाना, सेमलिया, भगवानपुरा, 30 नवंबर को घटियावली, मुंगाना,ताणा,पीराना, कचूमरा, बडोली घाटा, रायता, कुंआखेड़ा (जवाहरनगर) में शिविर का आयोजन होगा। 1 दिसंबर को नेतावलगढ, पाछली, गोवलिया, लांगच, पावली, नपानिया, आलोद, चैनपुरिया, बरड़ा, पारसोली, श्रीपुरा, 2 दिसंबर को उदपुरा, सुरपुर, मुरला, चेची, कुशलगढ़, 3 दिसंबर गिलूण्ड़,नेवरिया,पीपलवास चिकारड़ा, पुनावली, निम्बोदा, ईटावा, 6 दिसंबर को रोलाहेड़ा, गंगरार, बागुण्ड, डूंगला, बोरखेड़ा, कारूण्ड़ा, झालरबावड़ी, 7 दिसंबर को आंवलहेड़ा, करजाली,निलोद, बड़ोली, माधोसिंह, बिछोर, 8 दिसंबर को सतपुड़ा, चाकुड़ा, कन्नौज, भाटोली, ब्राहम्णान, तहसील परिसर निम्बाहेड़ा, धांगडमउकलां, 9 दिसंबर को जालमपुरा, पटोलिया, 10 दिसंबर को सहनवा, रतिचन्दजी का खेड़ा, बस्सी में शिविर लगेंगे। इस शिविरों में मौके पर ही जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। Share