वीरधरा न्यूज़।नावासिटी/नागौर@ श्री मनोज गंगवाल रिपोर्टर।
नावासिटी। नावा के समीपवर्ती ग्राम हरियाजून के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित की जा रही 25 हजार लीटर पेयजल की टंकी का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर नारायणपुरा सरपंच भंवर लाल पडीहार, नारायणपुरा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल जांगिड़, एसएमसी अध्यक्ष मेवाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच हेमाराम बाजिया, लक्ष्मण सिंह, हरियाजून विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश गुर्जर, कमल किशोर, मुकेश कुमार स्वामी, जगदीश प्रसाद जांगिड़, साधना देवी मीणा, कमलेश मीणा, आरिफ मोहम्मद, सुरेश कुमार, सीताराम रेगर, श्रवण सिंह राठौड़ मौजूद रहे।
इस अवसर पर सरपंच भंवर लाल परिहार ने कहा कि विद्यालयों का विकास मेरी प्राथमिकता है और मेरी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों का विकास मेरी प्राथमिकता है। विद्यालयों को किसी भी कार्य के लिए मोहताज नहीं रखेंगे सभी विद्यालयों के विकास कार्य प्रस्ताव मिलते ही तत्काल पूरे किए जाएंगे।