Invalid slider ID or alias.

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दो पारियों में 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

चित्तौड़गढ़।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिनांक 6, 7 व 8 नवंबर को आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां प्रत्येक पारी में 2304 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे वही 3 दिनों में 6 पारियों में कुल 13824 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। शहर चित्तौड़गढ़ के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 456, मेजर नटवर सिंह स्कूल में 432, जैन गुरुकुल स्कूल में 504 व गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में 912 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उक्त परीक्षा का समय दो पारियों में क्रमशः प्रातः 9:00 से 11:00 एवं दोपहर 3:00 से 5:00 तक रखा गया है। जिसमें उक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्न निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को परीक्षा से 2 घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा एवं आधे घंटे पूर्व पूर्णतः प्रवेश बंद कर दिया जाएगा तथा किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पारदर्शी बॉल पेन लाने की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र व एक पहचान पत्र आवश्यक रूप से लाएंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की सामग्री जैसे बैग, मोबाइल, इयरफोन, ब्लूटूथ, कान के टॉप्स, ब्रोज इत्यादि जिनको एडमिट कार्ड में भी विस्तृत रूप से अनुबंधित किया हुआ है पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर अभ्यर्थियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाकर फेस मास्क के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। समस्त परीक्षा केंद्रों पर उच्च पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उक्त परीक्षा में जिले के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की वजह से शहर में बस स्टैंड व प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Don`t copy text!